घोटाला घोटाला घोटाला ,अरे क्या है यह ?
ज़रा नजदीक से देखते हैं .
किसी भी देश में जब development होने लगता है तो वहां घोटाला भी होने लगता है .तो अगर आपको
development चाहिए तो घोटाला तो होगा ही,,,तो आपको क्या चाहिए development या under-development.
तो यहाँ एक सवाल आता है कि America,Europe और Britain में भी तो development हुआ तो क्या वहां भी घोटाला हुआ था ,,क्यों नहीं बिलकुल हुआ ?
फर्क इतना था कि वो पैसा गुलामों का था यानि भारत जैसे गुलाम देश का तो वहां कि पब्लिक ने हंगामा नहीं मचाया,,,लेकिन अब हमारे पैसे का घोटाला हो रहा है तो हम शोर मचा रहे हैं .तो पहले तो
अंग्रेज हमारा खून पीते थे और अब हम खुद ही अपना खून पी रहे हैं यानि एक दुसरे का,,तो जरा सब्र कीजिये एक बार सब खून ख़तम हो जायेगा तो घोटाला भी
बंद हो जायेगा और development भी हो जाएगी ,,,तो खुश रहिये इस रेपुब्लीक-डे के दिन .
ज़रा नजदीक से देखते हैं .
किसी भी देश में जब development होने लगता है तो वहां घोटाला भी होने लगता है .तो अगर आपको
development चाहिए तो घोटाला तो होगा ही,,,तो आपको क्या चाहिए development या under-development.
तो यहाँ एक सवाल आता है कि America,Europe और Britain में भी तो development हुआ तो क्या वहां भी घोटाला हुआ था ,,क्यों नहीं बिलकुल हुआ ?
फर्क इतना था कि वो पैसा गुलामों का था यानि भारत जैसे गुलाम देश का तो वहां कि पब्लिक ने हंगामा नहीं मचाया,,,लेकिन अब हमारे पैसे का घोटाला हो रहा है तो हम शोर मचा रहे हैं .तो पहले तो
अंग्रेज हमारा खून पीते थे और अब हम खुद ही अपना खून पी रहे हैं यानि एक दुसरे का,,तो जरा सब्र कीजिये एक बार सब खून ख़तम हो जायेगा तो घोटाला भी
बंद हो जायेगा और development भी हो जाएगी ,,,तो खुश रहिये इस रेपुब्लीक-डे के दिन .
how true. But we can not do anything about such Indian system.
ReplyDeleteAmit Singh
ReplyDeleteKnow the time for changes and we can change the system